Ek Munda Meri Umar Da Lyrics In Hindi

एक मुंडा मेरी उम्र दा लिरिक्स 

एक मुंडा मेरी उम्र दा
हाय, मेरी उम्र दा
एक मुंडा मेरी उम्र दा
हाय, मेरी उम्र दा

जी देखो दिलों की
ये बातें नहीं जनता, ज़ालिमा हाय 
देखो दिलों की
ये बातें नहीं जनता

एक मुंडा मेरी उम्र दा
हाय, मेरी उम्र दा
एक मुंडा मेरी उम्र दा
हाय, मेरी उम्र दा

जी देखो दिलों की
ये बातें नहीं जनता, ज़ालिमा हाय 
देखो दिलों की
ये बातें नहीं जनता

खनके चूड़ी मेरी तुझे बुलाने को 
सजती हूँ में तुझे ही बस दिखाने को 
खनके चूड़ी मेरी तुझे बुलाने को 
सजती हूँ में तुझे ही बस दिखाने को
सजती हूँ में तुझे ही बस दिखाने को

कर देना पागल तुझे 
हाय, पागल तुझे  
कर देना पागल तुझे 
हाय, पागल तुझे  

रूह मेरा फिर मेरे 
किस काम का, जालिमा हाय 
रूह मेरा फिर मेरे 
किस काम का

बोल मुझसे तू आंखें क्यों चुराता है 
अपनों से भी क्या कोई शरमाता है 
बोल मुझसे तू आंखें क्यों चुराता है 
अपनों से भी क्या कोई शरमाता है 
अपनों से भी क्या कोई शरमाता है 

अखियों में पाले अखियां 
वे, पाले अखियां 
अखियों में पाले अखियां 
वे, पाले अखियां 

दिल में आने का  
दिखादूंगी मैं रास्ता, ज़ालिम हाय 
दिल में आने का  
दिखादूंगी मैं रास्ता

एक मुंडा मेरी उम्र दा
हाय, मेरी उम्र दा
एक मुंडा मेरी उम्र दा
हाय, मेरी उम्र दा

जी देखो दिलों की
ये बातें नहीं जनता, ज़ालिमा हाय 
देखो दिलों की
ये बातें नहीं जनता

समाप्त 

बोल : इंदीवर 
गायक : लता मंगेशकर 

Leave a Comment

error: Content is protected !!