Hey Bhole Shankar Padharo Lyrics In Hindi

हे भोले शंकर पधारो लिरिक्स 

हे भोले…
हे भोले शंकर पधारो
हे भोले शम्भू पधारो बैठे छुपके कहाँ
जट्टाधारी पधारो बैठे छुपके कहाँ
गंगा जट्टा में तुम्हारी हो..
गंगा जट्टा में तुम्हारी हम प्यासे यहाँ
महासती के पति मेरी सुनो वंदना

हे भोले शंकर पधारो
हे भोले शम्भू पधारो बैठे छुपके कहाँ
आओ मुक्ति के दाता हो…
आओ मुक्ति के दाता बड़ा संकट यहाँ
महासती के पति बोलो छुपे हो कहाँ
हे भोले…

भागीरथ को गंगा प्रभु तुमने दी थी
सदर जी के पुत्रों को मुक्ति मिली थी
निल कंठ महादेव हमें है भरोशा
इच्छा तुम्हारी बिन कुछ भी ना होता

हे भोले शम्भू पधारो
हे गोरी शंकर पधारो किसने रोका वहां
आओ बषम रमियां सबको तज के यहाँ
आओ बषम रमियां सबको तज के यहाँ
हे भोले…

मेरी तपस्या का फल चाहे लेलो
गंगा जल अब अपने भक्तों को देदो
प्राण पखेरूं कहीं प्यासा उड़ जाए ना
कोई तेरी करुणा पे ऊँगली उठाये ना

भिक्षा में मांगूं जन कल्याण की
भिक्षा में मांगूं जन कल्याण की
इच्छा करो पूरी गंगा स्नान की
अब ना देर करो, आके कष्ट हरो
मेरी बात रखलो, मेरी लाज रखलो

हे भोले गंगधर पधारो
हे भोले विषधर पधारो डोरी टूट जाए ना
मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना
मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना
हे भोले…

नन्दी की सौंगंध तुम्हे वास्ता कैलाश का
भुजने ना देना दिया मेरे विश्वाश का
पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना
फिर दिनबंधू होगा तेरा नाम ना

भोलेनाथ पधारो
हे उमा नाथ पधारो तुमने सारा जहाँ
आओ महा सन्यासी अब तो आजाओ ना
आओ महा सन्यासी अब तो आजाओ ना
हे भोले…

हे भोलेनाथ, हे त्रिपुरारी, हे शिवशंकर
हे गंगाधर, हे गंगाधर, हे गंगाधर,

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

समाप्त

बोल : बलबीर निर्दोष 
गायक : हरिहरन 


 

Leave a Comment

error: Content is protected !!