Shri Ram Janki Baithe Hai Lyrics Bhajan

Album Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Ja
Song Name Shri Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Mein
Lyrics By Traditional
Singer Lakhbir Singh Lakhaa

 

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स ( लखबीर सिंह लखा ) श्री हनुमान जी भजन 

नहीं चलाओ बाण
व्यंग के ऐ विभीषण 
ताना ना सह पाऊं 
क्यों तोड़ी है ये माला 
तुझे ऐ लंकापति बतलाऊँ 
मुझमे भी है तुझमे भी है 
सब में है समझाऊँ 
ऐ लंकापति विभीषण ले देख 
मैं तुझको आज दिखाऊं 

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
देख लो मेरे दिल के नगीने में

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यस चाहिए
राम के नाम का मुझको रस चाहिए
सुख मिले ऐसे अमृत को पिने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में

राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरण करूं
सिया राम का सदा ही मैं चिंतन करूं

अनमोल कोई चीज़
मेरे काम की नहीं 
दिखती अगर उसमे छवि 
सियाराम की नहीं 

राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरण करूं
सिया राम का सदा ही मैं चिंतन करूं
सच्चा आंनद है ऐसे जीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में

फाड़ सीना हैं सब को ये दिखला दिया
भक्ति में मस्ती है बे-धड़क दिखला दिया
कोई मस्ती ना सागर मीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
देख लो मेरे दिल के नगीने में

समाप्त

बोल : ट्रेडिशनल 
गायक : लखबीर सिंह लखा 


 

Leave a Comment

error: Content is protected !!